गोपालगंज: निर्माणाधीन मकान में पीछे के रास्ते घुसकर चोरो ने नगदी सहित लाखो रुपये के गहने की चोरी
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के देवरिया तोला तकिया में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा 20 हजार नगदी सहित लाखो रुपये के गहने व कपड़ो की चोरी कर ली गयी है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि देवरिया टोला तकिया निवासी अख्तर अली का नया मकान बन रहा है जिसमे अभी काम चल रहा है इसी दौरान सोमवार की रात को घर के लोग खाना खाकर सोने चले गए।सुबह समान अस्त ब्यस्त देखकर घर की तलासी ली तो पता चला कि घर मे रखे 20 हज़ार नगद,50 हजार के कपड़ा,व लगभग दो लाख रुपये के गहने गायब थे।जिसकी सूचना तत्काल बगही पिकेट प्रभारी विनोद ठाकुर को दी गयी।पुलिस मौके पर पहुँच के छानबीन कर रही है।