गोपालगंज शहर में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत
गोपालगंज कलक्ट्रीएट से सटे गोपालगंज कल्ब के समीप सुबह उस वक़्त अफ़रा-तफ़री का माहौल पैदा हो गया जब वहीँ पे चाय बेचने वाले युवक के उपर 11 हजार वोल्ट का जर्जर बिजली का तार टुट कर गिर गया। तार गिरते ही घटना स्थल पे ही युवक की मौत हो गई। वहाँ मौजूद लोगों के सामने युवक की मौत हो गई लेकिन अफ़सोस लोग कुछ न कर सके। मृत युवक का नाम संतोष सहनी है जो मांझागढ़ भड़कुइया का रहने वाला था।