हाजीपुर पुलिस के हत्थे लगा करीब एक करोड़ की शराब
हाजीपुर से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर शाम सदर थाना के भटिंडी गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने शराब से भरे पिकअप वैन को जब्त किया। वैन में हरियाणा का बना हुआ शराब लदा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद शराब की खेप का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपया है।
शराब की बोतलों से भरे पिकअप वैन को गांव में सुनसान इलाके में तस्करी की नियत से छिपाकर रखा गया था। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा। पुलिस ने दावा किया है, कि आरोपी कारोबारी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।