आईएसआई के इशारे पर कानपुर के पुखराया में हुए रेल हादसे को दिया गया था अंजाम
भारत के खिलाफ हमेशा खतरनाक सादिशों को अंजाम देने वाली पाकिस्तान की खुफिया ऐजेंसी आईएसआई की एक और नापाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। दरअसल करीब दो महीने पहले कानपुर के पुखराया में हुए रेल हादसे के पीछ आईएसाई का ही हाथ है। ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि बिहार के मोतीहारी की पुलिस की गिरफ्त में आए आईएसआई के एक ऐजेंट ने किया है। नेपाल और मोतीहारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकडे गए आरोपी मोती पासवान ने खुलासा किया है कि कानपुर में ट्रैक का फिश प्लेट खोल कर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त कराया गया था।,आरोपी मोती के मुताबिक फिश प्लेट उसने खुद खोला था और कुछ और भी साथ थे। मोती ने बताया कि इसके लिए नेपाल के ब्रजकिशोर गिरि ने उसे आदेश दिया था। ब्रजकिशोर दुबई में बैठे समसूल होदा से आदेश लेता था। इस सिलसिले में करीब 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे तीन नेपाल और तीन बिहार के हैं।
मोतीहारी के एसपी के अनुसार, समसुल होदा आइएसआइ के इशारे पर भारत में हमला करने के फिराक में था। इसके लिए उसने नेपाल व उसके सीमावर्ती इलाकों के युवाओं को संगठन से जोड़ने की जिम्मेवारी नेपाल के ब्रजकिशोर गिरि को सौंपी थी इस खुलासे के बाद कुछ और सबूतों को जुटाने के लिए एटीएस व रॉ के अधिकारी मोतिहारी के लिए रवाना हो चुके हैं।
आपको बता दें कि 21 नवंबर, 2016 की आधी रात को कानपुर के पास पुखराया में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी और इस दर्दनाक हादसे में 164 यात्री मारे गए थे।