गोपालगंज के बैकुंठपुर में राशन कार्ड व्यवस्था से नाराज महिलाओं ने बीडीओ को घेरा
बैकुण्ठपुर प्रखंड मुख्यालय पर राशन कार्ड के लिए आवेदन -पत्र जमा करनें आई महिलाओं ने गुरूवार को आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था से नाराज होकर प्रखंड विकास पदाधिकारी का घेराव कर डाली | प्रखंड विकास पदाधिकारी निभा कुमारी को उनके आवास में ही महिलाओं ने घेरे रखा |
आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि वे ठंड के मौसम में अपने दूधमुंहें बच्चे को गोद में लेकर सुबह चार बजे से हीं आवेदन जमा करने के लिए लाइन में खड़ी रहती है | लेकिन प्रतिदिन महज सत्तर आवेदन हीं जमा होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ता है | महिलाओं ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर पर सिर्फ एक कंप्यूटर से ही राशन कार्ड आवेदन का डाटा अपलोड किया जा रहा है | सुबह दस बजे से कार्य अवधि समाप्त होने तक सत्तर आवेदन हीं कंप्यूटर में लोड हो पा रहे हैं |जबकि लाइन में खड़ी दर्जनों महिलाओं को अगले दिन आने को कहा जाता है | ऐसी स्थिति में उन्हें आवेदन जमा करने के लिए रोज प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है |
आक्रोशित महिलाएं आरटीपीएस काउंटर कर्मियों और कंप्यूटर की संख्या बढ़ाने की मांग कर रही थी | हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी निभा कुमारी ने महिला आवेदकों को किसी तरह समझा -बुझाकर शांत कराया बीडीओ नें बताया कि आरटीपीएस कार्यालय में तीन काउंटर संचालित हैं | एक काउंटर पर तत्काल सेवा के प्रमाण- पत्र से संबंधित आवेदन लिए जाते हैं | दूसरे काउंटर पर आय , जाति , निवास आदि सामान्य प्रमाण- पत्र के लिए आवेदन लिए जाते हैं | जबकि तीसरे काउंटर पर राशन कार्ड के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि कंप्युटरों की संख्या बढ़ने के बाद ही समस्या का स्थाई रूप से समाधान हो सकता है |