गोपालगंज के पंचदेवरी में पशुओं का टीकारण अंतिम दौर में
गोपालगंज जिले के पंचदेवरी प्रखण्ड क्षेत्र के नौ पंचायतों में पशुओं का टीकारण का कार्य अंतिम दौर में है। इस कार्य के लिए दो डाक्टर प्रतिनियुकत किए गए है। डा रमेश कुमार के जिम्मे मगहिया, मझवलिया, कोइसा खुर्द, सिकटियां, महुअवां तथा डाक्टर अशोक कुमार के जिम्मे बनकटियां, सेमरियां, खालगांव तथा भगवानपुर पंचायत की जिम्मेवारी दी गई है।
डा रमेश कुमार ने बताया कि यह टीकाकारण साल में दो बार लगाया जाता है। एक अप्रैल-मई के महिनें में और दूसरा अक्टूबर-नवम्बर में किया जाता है। चार माह से अधिक के पशुओं में खुरपकवा तथा मुंहपकवा रोग नामक बिमारी होती है। इसमें पशुओं को तेज बुखार आना, पशु जुगाली करना बंद हो जाना, भूख की कमी होना, लार टपकना, चपचप अवाज आना, जींभ व मसूड़ो पर पानी वाले फाफोले पड़ना, खुरो के बीच छाला पड़ान, पशुओं को लंगड़ा हो जाना, खुर उतर जाना, शरीर में पतलापन होना, थनों पर फफोले पड़ना, दूध में कमी होना, हांफने के लक्षण आदि होता है।
इन बीमारियों से बचने के लिए पशुओं का नियमित टीकारण कराने से लाभ होता है। यह बिमारी हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। यह टीकारण सरकार के द्वारा मुफ्त में दिया जाता है। पंचदेवरी प्रखण्ड में नियमित टीकारण होने से इस बिमारी में बहुत हद तक सफलता पायी गई है। टीकारण के साथ-साथ पशुपालको को जादू-टोना से बचने की सलाह भी दी जाती है।