गोपालगंज: कटेया एवं पंचदेवरी में हुए मतदान की कल होना है मतगणना, जिला प्रशासन की तैयारी पूरी
गोपालगंज: पंचायत चुनाव के चौथे चरण के चुनाव की 22 अक्टूबर को मतगणना होनी है। गोपालगंज के थावे में डायट परिसर में काउंटिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है। परिसर में चुनाव के मतगणना को लेकर कई काउंटर बनाए गए हैं। जहाँ अलग-अलग पंचायतों की मतगणना की जाएगी।
बता दे की 20 अक्टूबर को कटेया प्रखंड और पंचदेवरी प्रखंड में मतदान हुआ था जिसकी मतगणना कल यानी शुक्रवार को होनी है। इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी गोपालगंज थावे के टाइट सेंटर में कर ली गई है।
सदर एसडीएम ने बताया कि सभी बूथों का अलग-अलग प्रवेश गेट और काउंटर बनाया गया है। डायट सेंटर के बाहर ड्राप गेट बनाया गया है। कोई भी बिना प्रवेश पत्र का उसमें प्रवेश नहीं कर सकता है। सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए है। कटेया एवं पंचदेवरी प्रखंड भी मतगणना होनी है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।