आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होमटेक राशन का हुआ वितरण
गोपालगंज। जिले में शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 56 लाभुकों के बीच होमटेक राशन का वितरण किया गया। इन लाभुकों में 8 गर्भवती व 8 शिशुवती महिलाएं, 9 माह से 3 वर्ष के 28 सामान्य कुपोषित बच्चे तथा 12 अतिकुपोषित बच्चे शामिल थे, जिन्हें निर्धारित मात्रा के अनुसार होमटेक राशन के रुप में चावल व दाल का वितरण किया गया। साथ ही साथ स्कूल पूर्व शिक्षा पाने वाले बच्चों को प्रति बच्चा की दर से एक-एक अंडा नाश्ते के लिए दिया गया। इस बार शुक्रवार को ही टीएचआर का दिन पड़ जाने के कारण 56 लाभुकों के बीच दो-दो अंडे का वितरण किया गया। गौरतलब हो कि प्रतिमाह आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार संचालन के लिए आईसीडीएस विभाग के द्वारा 15 हजार 700 रुपये का भुगतान किया जाता है, जिससे खाद्यान्नों की खरीददारी आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा की जाती है तथा प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण करने वाले 3 वर्ष से 6 वर्ष के 40 बच्चों को पोषाहार पकाकर खिलाया जाता है तथा माह के हर 15 वीं तारीख को 56 लाभुकों के बीच होमटेक राशन के रुप में चावल व दाल का वितरण किया जाता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होमटेक राशन के वितरण के दौरान पारदर्शिता बरतने के लिए संबंधित परियोजना क्षेत्र की सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिओं ने माॅनिटरिंग किया। इस दौरान कहीं से अनियमितता मिलने की शिकायत नहीं मिली है। वहीं होमटेक राशन पाकर लाभुक काफी खुश नजर आये।