गोपालगंज: ऑटो में तहखाना बनाकर की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद विभाग ने धर दबोचा
गोपालगंज के कटेया थाने के जमुनहा बाजार में उत्पाद विभाग की टीम ने ऑटो में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के बरियरिया टोला भूसहा गांव का श्याम कुमार बताया गया है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद विभाग की टीम ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम कटेया थाने के जमुनहा रोड में यूपी से आने वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान शक के आधार पर एक ऑटो को रोका गया। तलाशी के दौरान ऑटो में तहखाना बनाकर रखी गई करीब 810 बोतल शराब बरामद की गई। शराब बरामद होने के बाद तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह शराब की खेप उत्तर प्रदेश से लेकर अपने गांव जा रहा था।