गोपालगंज: एक मारुति और एक मोटरसाइकिल से 684 पीस अंग्रेजी शराब के जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज: शराब की विशेष छापामारी में विजयीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के हंकारपुर गांव के समीप उत्तर प्रदेश से आ रही एक मारुति कार से 8 कार्टून 8 पीएम का तथा 5 कार्टून बंटी बबली अंग्रेजी शराब सोमवार की रात्रि में बरामद किया है। साथ ही मारुति में सवार दो तस्करों को भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया। विजयीपुर थानाध्यक्ष नागेंद्र साहनी ने बिहार मध्य निषेध नये शराब पर रोक के नियमों के तहत प्राथमिकी कर मारुति कार तथा 684 पीस कुल 127 लीटर 620 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब को जप्त कर लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पाकर एसआई जैनेंद्र कुमार मुसेहरी होते हुए जैसे ही हंकार पुर गांव के वीरेंद्र मिश्र के घर के सामने यूपी की ओर से आ रही तेज गति से मारुति आ रही थी। पुलिस की सहायता से रोककर तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में गाड़ी की डिक्की से 8 पीएम का 8 कार्टून अंग्रेजी शराब तथा 5 कार्टून बंटी बबली मिला। दोनों कार्टूनों में शराब की गिनती करने पर कुल 684 पीस हुआ जिसका कुल वजन 127 लीटर 620 मिलीलीटर है। शराब और कार को जप्त कर लिया गया तथा गिरफ्तार तस्करों को थाना लाया गया जहां से मंगलवार की सुबह इन्हें न्यायिक हिरासत में गोपालगंज न्यायालय भेज दिया गया। तस्करों में यूपी के देवरिया जिला के खामपार थाना क्षेत्र के धर्मखोर दुबे गांव का उपेंद्र यादव तथा दूसरा भटनी थाना के सलहपुर गांव का अमरेंद्र यादव है। वही मुसेहरी में शिव मंदिर के पास से एसआई नवल किशोर ने एक मोटरसाइकिल जप्त किया जिसमें 30 पैक कुल 5.40 मिली लीटर शराब बरामद हुआ। शराब तथा मोटरसाइकिल को जप्त कर मोटरसाइकिल मालिक के विरुद्ध शराब रखने के जुर्म में मद्य निषेध के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त की छापेमारी की जा रही है।