गोपालगंज के फुलवरिया में शुक्रवार की शाम फायरिंग मे घायल युवक के दादी की सदमे में हुई मौत
गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र कररिया ठाकुराई में शुक्रवार की संध्या हुए फायरिंग में घायल युवक का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जारी है ।
विदित हो कि शुक्रवार की शाम बड़कागांव से अपनी स्टुडियो की दुकान बंद कर ठकुराई कररिया के 24 वर्षीय ब्रजनंदन कुमार उर्फ मुन्ना गुप्ता अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान राजकीय मध्य विद्यालय कररिया ठकुराई के पोखरे के पास हुए फायरिंग में मुन्ना गुप्ता घायल हो गए। जिनके कंधे पर गोली लगी। घटना के पश्चात आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी है।
वहीं इस घटना की खबर को लेकर उनकी बूढ़ी दादी सदमे में स्वर्गीय लखीचंद शाह की पत्नी अवतारों देवी का शनिवार को देहांत हो गया। इस घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है।
थानाध्यक्ष के प्रभार में चल रहे राम अवध राय ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर परिजनों में घर मे दो दुखद घटना से कोहराम मचा हुआ है।