गोपालगंज राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष ने जदयू जिलाध्यक्ष के मामले में सरकार पर साधा निशाना
गोपालगंज जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल का पैसा मांगने का वायरल ऑडियो का मामला अब तूल पकड़ने लगा। गोपालगंज राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल के मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और नीतीश कुमार से ऐसे पार्टी कार्यकर्ता को बर्खास्त करने की मांग की है। राजद ने कहा कि जब वायरल ऑडियो में खुले आम पार्टी कार्यालय चलाने के लिए महिना माँगा जा रहा है। तब ऐसे कितना वसूली होता होगा।
दरअसल गोपालगंज जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल का एक ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमे वे मांझागढ़ के टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार से 2 हजार रूपये प्रति माह की मांग कर रहे है। इस ऑडियो में साफ़ सुना जा रहा है की कैसे जिलाध्यक्ष ठेकेदार देवेन्द्र दूबे से बोल रहे हैं कि पार्टी कार्यालय में चाय पानी के लिए पैसे की मांग कर रहे है। यह ऑडियो गोपालगंज के सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमे लोग जदयू जिलाध्यक्ष को खूब ट्रोल भी कर रहे है।
इसी मामले को लेकर राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने निशाना साधा है। अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस ऑडियो के बाद अब जाहिर हो गया है। कैसे सत्ता में बैठे लोग पैसे की वसूली करते है। कैसे भाजपा और जदयू के लोग खुले वसूली कर रहे है। इस ऑडियो ने सत्ता में बैठे लोगो की करतूत की पोल खोल दी है।
राजद ने सीएम नीतीश कुमार से ऐसे जिलाध्यक्ष को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है।