गोपालगंज के पथरा ट्रक लूट कांड में पुलिस को मिली सफलता,एक अपराधी गिरफ्तार
गोपालगंज जिले के बरौली थाना के पथरा गाँव स्थित एनएच 28 ट्रक लूट कांड के मामले में पुलिस ने महम्मदपुर थाने के पकड़ी-करसघाट निवासी संजय भूषण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है । थानाध्यक्ष के अनुसार युवक ने कांड में अपनी संलिप्तता कबूल की है । अपराधी ने घटना में शामिल अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया है । पुलिस के कड़ी पूछताछ के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
ज्ञात हो कि 14 नवंबर की रात पर्चून के सामान से लदे एक ट्रक के चालक व खलासी को नशा खिला कर बदमाशों ने ट्रक को लूट लिया था । लेकिन घटना के चार घंटे के अंदर पुलिस की विशेष टीम ने ट्रक को पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया था । चालक के अनुसार बदमाश ट्रक को लूटने के बाद नेपाल ले जाने के फिराक में थे । यूपी के गाजियाबाद से परचून का सामान लेकर चालक ट्रक को लेकर छपरा जा रहा था । इसी बीच पथरा एनएच 28 पर बोलेरो सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर ट्रक को हथियार के बल पर रोक कर गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया था ।