गोपालगंज NH-28 पर ट्रक-बाइक की जबरदस्त टक्कर, युवक की मौत
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोडवालिया गाँव के समीप नेशनल हाईवे 28 पर एक ट्रक और बाइक का जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर इतना भयंकर था की युवक का शव बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया जिससे युवक की पहचान करना मुमकिन नहीं हो पाया.
घटना के बारे में बताया जाता है की युवक उत्तर प्रदेश से नेशनल हाईवे 28 पकड़ कर कुचायकोट के रस्ते गोपालगंज की तरफ अपने स्प्लेंडर बाइक से आ रहा था की अचानक ढोडवालिया गाँव के पास तेज़ी से आती हुए ट्रक बाइक को कुचलते हुए भाग गई. टक्कर के तुरंत बाद ही घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई. टक्कर इतना भयंकर था की युवक का शव बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया जिससे युवक की पहचान करना काफी मुश्किल है.
स्थानीय लोगों ने घटना की सुचना तुरंत कुचायकोट थाना को दी. सुचना मिलते ही पुलिस हरकत में आए और ट्रक को पकड़ने के लिए घेरा बंदी किया. घेरा बंदी देख ट्रक चालक ट्रक छोड़ फ़रार हो गया. पुलिस ने ट्रक अपने कब्ज़े में लेते हुए ट्रक चालक की खोज में जुटी हुई है.