चंदा बाबू ने सुप्रीम कोर्ट से मांग, शहाबुद्दीन को बिहार के जेलों में ना रखा जाय
बिहार के बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन की मुश्किलें कम होने के का नाम नहीं ले रही है। जमानत पर जेल से बाहर आने और फिर जमानत रद्द होने के बाद 20 दिन के अंदर ही जेल वापसी की क़ानूनी दांव-पेंच ने पहले ही शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ा रखी है वहीं आज चंदा बाबु ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें चंदा बाबू ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है की राजीव रौशन हत्याकांड के मुख्य आरोपी मो. शहाबुद्दीन को बिहार के जेलों में ना रखकर बिहार के बाहर किसी जेल में रखा जाय। चंदा बाबू ने अपने दलील में कहा है की मो. शहाबुद्दीन के बिहार के जेलों में रहने से आगे की सुनवाई प्रभावित हो सकती है। साथी ही उन्होंने कहा है की कोर्ट की सुनवाई मो. शहाबुद्दीन को बिहार के बाहर किसी जेल में रखकर विडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये की जाय।
चंदा बाबू द्वारा सुप्रीम कोर्ट में किये गये याचिका में सुनवाई के दौरान मशूहर वकील प्रशांत भूषण पैरवी पक्ष रखेंगे। जिसकी सुनवाई संभवतः कल शुक्रवार को होना है।