गोपालगंज में जमीन का नक्सा मांगने गये चाचा चाची पर भतीजे ने तलवार लाठी व डंडे से किया हमला
गोपालगंज में अपने जमीन का नक्शा मांगने गए दम्पति को उसके ही भतीजों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पति पत्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना मीरगंज के मटिहानी गाँव की है।
बताया जाता है की मटिहानी निवासी 55 वर्षीय मुखलाल प्रसाद अपन भतीजो के पास जमीन का कागजात और नक्शा मांगने गए थे। नक्शा मांगने से नाराज भतीजो ने अपने ही चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आये चाची को भी युवको ने नहीं छोड़ा और उनके ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया। भतीजो के हमले में चाचा और चाची गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित मुखलाल प्रसाद ने बताया की वे अपने ही जमीन का कागजात और नक्शा मांगने के लिए अपने भतीजो के पास गए थे। नक्शा मांगने से उनके भतीजे नाराज हो गये और तलवार, लाठी डंडो से उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मुखलाल प्रसाद के सिर में भी गंभीर चोटे है।
बहरहाल पीड़ित के फर्द बयान पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।