गोपालगंज पुलिस ने चोरी की बाइक एवं मोबाइल के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गोपालगंज के थावे पुलिस द्वारा गठित स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने उचकागांव में छापेमारी करते एक शातिर लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया। वही बाइक पर सवार उसके दो अन्य साथी मौके फरार हो गये। जिनके तलास में पुलिस जुट गई है।
थावे थानाध्यक्ष ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एनएच-85 पर लुटपाट की योजना बना रहे है। जिसके बाद एन एच 85 पर वाहन जांच लगा दिया गया। थोड़ी देर बाद एक तेज रफ्तार की बाइक गोपालगंज के तरफ से आती दिखी जिसे पुलिस द्वरा टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया। लेकिन पुलिस वाहन देख बाइक पर सवार अपराधियों ने बाइक तेजी से घुमाकर गोपालगंज की तरफ घुमा कर भागने लगे। उसी दौरान बाइक के पीछे बैठे एक अपराधी अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़ा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और बाइक का पीछा करने लगे। लेकिन पकड़ाने के डर से अपराधी बाइक छोड़ फरार हो गये। पकड़ा गया लूटेरा उचकागांव थाना के सिसवनिया निवासी वीरेन्द्र यादव के पुत्र बच्चा बाबु यादव बताया गया है। वही पकड़ी गई चोरी की बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि बाइक को मीरगंज थाना के भटवलिया निवासी हरेंद्र यादव का पुत्र विशाल यादव चला रहा था। जो अपने पास कट्टा लिये हुए था। वही दूसरा बाइक सवार उचकागांव थाना के सिसवनिया निवासी नागेंद्र पांडेय का पुत्र पीयूष पांडेय बताया जाता है। जो अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़ फरार हो गये। उन्होंने बताया कि तीनों ब्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुये गुरुवार के दिन गिरफ्तार बच्चा बाबु यादव को जेल भेज दिया गया। जबकि अन्य के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।