गोपालगंज: जेसीअई की गोपालगंज मिडटाउन शाखा की हुई बैठक, नयी कार्यकारिणी हुई गठित
गोपालगंज शहर के बंजारी रोड के समीप स्थित सुमन हॉस्पीटल के सभागार में सोमवार की देर शाम जूनियर चेंबर इंटरनेशनल की गोपालगंज मिडटाउन शाखा की बैठक हुई। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने की। इसमें संस्था के सदस्यों ने सर्वसम्मति से आगामी साल 2020 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया।
आईपीपी डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि नयी कार्यकारिणी में रजनीश कुमार दुबे को अध्यक्ष चुना गया है। समाज सेवा के क्षेत्र में इनकी सच्ची निष्ठा, कार्य कुशलता व निस्वार्थ भाव के लिए अध्यक्ष चयनित किया गया है। वहीं जेसी नितेश गुप्ता को सचिव, कृत्यानंद सिंह को कोषाध्यक्ष, विनीत गुप्ता को संयुक्त सचिव व निशांत त्रिवेदी को पीआरओ चयनित किया गया। वहीं टीएन श्रीवास्तव को वाईस प्रेसिडेंट मैनेजमेंट, बिकेश कुमार को वीपी ट्रेनिंग, सीबी मैथ्यू को वीपी प्रोग्राम, डॉ. भवेश राय को वीपी ग्रोथ एण्ड डेवलपमेंट और राकेश कुमार को वीपी बिजनेस चुना गया। जबकि मोहित गुप्ता को डायरेक्टर मैनेजमेंट, डॉ. पल्लव राज को डायरेक्टर ट्रेनिंग, अभिमन्यू केडिया को डायरेक्टर प्रोग्राम , मोहन कुमार डायरेक्टर जी एण्ड डी व दीपक शर्मा को डायरेक्टर बिजनेस चयनित किया गया। इसके अलावा जेसीरेट चेयरपर्सन के लिए सपना कुमारी व जेजे विंग के लिए प्रशंसा का चयन किया गया।
कमेटी गठन के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आने वाले साल में जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक की गतिविधियां आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गयी। वहीं नयी कमेटी के पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
मौके पर डॉ. निहाल कुमार, सूरज सिंह, अमित सिंह, अनुराग कुमार व मनीष कौशल आदि थे।