गोपालगंज के विजयीपुर में धनु यादव हत्याकांड के अभियुक्त माँ बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज के विजयीपुर में मंगलवार की सुबह धनु यादव हत्याकांड के प्राथमिकी अभियुक्त पवन पांडे तथा उसकी मां इंद्रावती देवी को गिरफ्तार कर विजयीपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह जेल भेज दिया। मृतक धनु यादव के पिता अदालत यादव के आवेदन पर पवन पांडे, मनमोहन पांडे तथा मां इंद्रावती देवी के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विदित हो कि मंगलवार की सुबह पवन पांडे ने धनु यादव को दिनदहाड़े देसी कट्टा से गोली मारकर हत्या कर दिया था। तथा मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद कैथवलिया ब्रह्म स्थान के पास ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया और ग्रामीणों ने पवन पांडे की जमकर धुनाई कर दिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विजयीपुर थाना अध्यक्ष इंद्र कांत मिश्रा ने हत्यारे पवन पांडे को लोगों से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।और तलाशी के क्रम मे पवन पांडे के पेंट से एक देशी कट्टा तथा तीन गोली बरामद कर लिया। बरामद हथियार को जब्त करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया। वहीं घटना के बाद में मृतक के घर की औरतें तथा अन्य महिलाओं ने हत्यारे पवन की मां इंद्रावती देवी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। इलाज कराने के बाद प्राथमिकी हो जाने के पश्चात पुलिस ने इंद्रावती देवी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया और मां बेटा दोनों को बुधवार की सुबह जेल भेज दिया गया।
मृतक की मां सुभावती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। जबकि रिश्तेदार तथा आसपास की महिलाओं द्वारा बार-बार सांत्वना दिया जा रहा है। लेकिन रह रहकर मृतक की मां शुध खो बैठती हैं। उनका कहना है कि आखिर मेरा लाल हत्यारे का क्या बिगाड़ा था। मृतक धनु यादव तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई है। तथा उस से छोटी उसकी बहन है। बड़े भाई का नाम सोनू यादव दूसरे भाई का नाम मन्नू यादव तथा छोटी बहन का नाम कुमारी नेहा यादव है। परिवार में सबसे होशियार एवं शिक्षित तथा कर्मठी और होनहार छात्र धनु यादव था।