गोपालगंज से 20 वर्षीय युवती का शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका
कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुरबाबू गांव से बुधवार की सुबह पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर रामपुरबाबू गांव से कुछ दूर सुनसान स्थान से पुलिस ने 20 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है । जिसकी दुष्कर्म कर हत्या किये जाने की आशंका है। मृतका की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।