गोपालगंज: विवाहिता का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
गोपालगंज के यादोपुर बलुआ टोला गांव मे एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। आरोप है कि ससुराल वालों लगातार दहेज मांग रहे थे। विरोध करने पर मारपीट करते थे। दहेज नहीं देने पर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि कुशीनगर के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के भूलिया गांव निवासी सबेया खातून की शादी तीन वर्ष पूर्व बलुआ टोला निवासी कैसर अंसारी से बड़े ही धूमधाम से हुई थी। सबेया के पिता ने शादी में काफी दान दहेज दिया था। इतना ही नहीं सबेया के पति को विदेश भेजने के लिए भी काफी खर्च किया ताकि वह विदेश में रह कर नौकरी कर सके। इससे उसकी बेटी खुश रहे। सबेया खातून की मां ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी की जब से शादी हुई थी तब से ससुराल वाले उसके सास, ननद, भैंसूर हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। चार चक्का गाड़ी की मांग करते थे। तीन दिन पहले सबेया खातून से मिलने उसका भाई गया था। तब भी उसके सास द्वारा उसके साथ विवाद की गई थी। मायके वालों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे।
वहीं पुलिस के अनुसार, मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद परिवार के लोग घर छोड़ फ़रार हैं। उनकी तलाश चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।