गोपालगंज मे फ़ाइनेंस कंपनी मे जमा पैसा मांगने पर एजेंट ने किया जानलेवा हमला, 6 घायल
गोपालगंज जिले कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव मे सरकारी शिक्षक सह प्लस फ़ाइनेंस कम्पनी के एजेंट ने अपने कुछ साथिओ के साथ मिल कर एक ही परिवार के 2 महिला समेत 6 लोगो को मार पीट कर घायल कर दिया। सभी घायलो को इलाज के लिए कुचायकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जहां गंभीर रूप से घायलो को बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर केआर दिया।
घटना के बारे मे मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव के महादेव महतो ने अपने और अपने परिवार के सभी लोगो के नाम से पिछले करीब 12 साल पहले अपने ही गाँव के प्लस फ़ाइनेंस कम्पनी के एजेंट सह राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रामायण प्रसाद के माध्यम से करीब रु 100000 जमा कराए थे। समय पूरा होने के बाद 2 साल पूर्व से उन्होंने अपने पैसे को कंपनी द्वारा दिलवाने की बात कह रहे थे। रामायण प्रसाद ने महादेव महतो को कल यानि गुरुवार को पूरा पैसा लौटाने का वादा किया था। लेकिन आज सुबह अपने कुछ साथियों के साथ महादेव महतो के घर धावा बोल दिए और लाठी डंडे और धारधार हथियार से 50 वर्षीय महादेव महतो समेत उनकी पत्नी अनारकली देवी एवं घर के कुल 6 लोगो को बुरी तरह जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया। जहां कुछ की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल माहादेव महतो ने कुचायकोट थाना में प्लस फ़ाइनेंस कंपनी के एजेंट सह सरकारी शिक्षक रामायण महतो सहित 7 लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच मे जुट गई है।