गोपालगंज: पैक्स चुनाव में गड़बड़ी और दहशत फ़ैलाने की नियत से योजना बना रहे दो युवक गिरफ्तार
गोपालगंज: पैक्स चुनाव में गड़बड़ी और दहशत फ़ैलाने की नियत से योजना बना रहे दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार किये गए युवको के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा और दस जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। इनके पास पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है। यह कारवाई बैकुंठपुर पुलिस ने बहरामपुर में की है।
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि कल बैकुंठपुर सहित जिले के चार प्रखंडो में पैक्स का चुनाव था। इसी चुनाव को लेकर जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत एक बाइक सवार दो युवको की जब तलाशी ली गयी तो दोनों युवको के शरीर से दो देशी कट्टा और 10 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला की ये दोनों युवक बैकुंठपुर के चिउतहा पैक्स चुनाव में बूथ कब्ज़ा करने और दहशत फ़ैलाने की नियत से जा रहे थे। एसडीपीओ के मुताबिक गिरफ्तार युवको में ऋषि कुमार राय और अक्षय लाल राय शामिल है। जो दोनों युवक बैकुंठपुर के बहरामपुर गाँव के रहने वाले है। गिरफ्तार दोनों युवको से पूछताछ कर उन्हें आर्म्स एक्ट में जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है की ये देशी कट्टा और कारतूस इन्हें कहा से मिला है।