गोपालगंज के चवर में गन्ना के खेत से मिला अज्ञात नवजात बच्चे का शव, इलाके में फैली सनसनी
गोपालगंज जिला के सिधवालिया थाना क्षेत के परसौनी गांव मे उस वक्त सनसनी फैल गई जब गाँव के चवर में गन्ना के खेत से अज्ञात नवजात बच्चे की शव मिला। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के परसौनी गांव की कुछ महिला गांव के चवर में चारा काटने गई थी। चारा काटने के क्रम मे जैसे ही महिलाए चवर के एक गन्ना के खेत मे पहुची तो उन्होने एक बोरा में कुछ रखा हुआ देखा। महिलाओ ने जब बोर की तलाशी ली तब महिलाओ की आखे खुली की खुली रह गई। तलाशी लेने पर बोरे से एक नवजात बच्चे का शव देखा। महिलाओ के तो होश ही उड़ गया। महिलाओ ने गांव पहुँच कर गाव वालो को इसकी जनकारी दी। ग्रामीणो ने फौरन इसकी जानकारी सिधवलिया पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मोके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सफर अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच प्रताल मे जुट गई है।