गोपालगंज उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, 15 लाख का शराब जब्त, एक गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। लेकिन पीनेवालो की कमी नहीं हैं। यही कारण है कि हर दिन पुलिस एवं उत्पाद विभाग शराब तस्करो को पकड़ने में अपना समय लगा रही है। गोपालगंज के किसी न किसी क्षेत्र से हर दिन शराब तस्तर और पियक्कडत्र पकड़े हीं जा रहें है। शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। इसी क्रम में आज एक और मामला गोपालगंज के कुचायकोट से सामने आया है। जहाँ उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर की ट्रक से बिहार में शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर उत्पाद अधीक्षक ने उत्पाद इंस्पेक्टर रंजय प्रसाद, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार व मामून रसीद के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस आदेश के बाद उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप पहुंच गई तथा उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों को रोक कर जांच पड़ताल की जाने लगी। इसी दौरान यूपी के तरफ से आ रही गुजरात नंबर की एक ट्रक पर पुलिस को शक हुआ। शक के आधार पर उसे पुलिस ने साइड में गाड़ी रोकने को कहा। पुलिस को देख ट्रक चालक ने पहले तो ट्रक लेकर भागने की कोशिश की। लेकिन ट्रक को पकड़ लिया गया। उसके बाद टीम में शामिल उत्पाद विभाग के अधिकारी ने वाहन की जांच की तो उसमें से 380 कार्टन शराब बरामद की गई। शराब मिलते ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मधुबनी निवासी संजय महतो को हिरासत में ले लिया। बरामद शराब की कीमत बाजार करीब 15 लाख रूपये आंकी गयी है।