गोपालगंज के चिराई घर के समीप बेहोशी के हालत में मिला वृद्ध व्यक्ति, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के चिराई घर के समीप गुरुवार की सुबह एक 60 वर्षीय वृद्ध बेहोशी की हालत में पड़े पाए गए। वहां से गुज़र रहे लोगों की नज़र जब उस बेहोश वृद्ध व्यक्ति पर पड़ी तब लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है की नगर थाना क्षेत्र के कमला राय कॉलेज रोड़ स्थित चिराई घर के समीप गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने एक वृद्ध को सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देखकर इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बेहोशी के कारण वृद्ध की पहचान नहीं हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं बाहर से आ रहे इस 60 वर्षीय वृद्ध को नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बना लिया है।