गोपालगंज के थावे में शौच के लिए निकली लापता युवती थावे जंक्शन से हुई बरामद
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला गांव से शौच के लिए निकली युवती को थावे जंक्शन से पुलिस ने बरामद किया है। युवती को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसका बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को न्यायालय भेज दिया।
गौरतलब है की थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला गांव में एक युवती शौच के लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन युवती वापस अपने घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी देर तक युवती के घर वापस लौटने का इंतज़ार किया। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब युवती वापस घर नहीं लौटी तब युवती की माँ ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमे उन्होंने अपने ही गांव के रौशन राम के पुत्र विनोद कुमार को नामजद आरोपी बनाया था।
प्राथमिकी दर्ज़ होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवती की तलाशी शुरू कर दी जिसके फलस्वरूप युवती को थावे जंक्शन से बरामद कर लिया। पुलिस ने युवती को बरामद करने के बाद उसका बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को न्यायालय भेज दिया।