गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में कटाव पीड़ितों ने जिला पार्षद का किया घेराव
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के खोम्हारीपुर गांव के समीप गंडक नदी में हो रहे कटाव को लेकर बचाव कार्य नहीं शरू नहीं कराये जानें से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य विजय बहादुर यादव का घेराव कर उन्हें घंटो बंधक बनाए रखा। कटाव पीड़ितों का आरोप था कि पिछले दस दिनों से चल रही गंडक नदी का कटाव अब तेज हो रहा है। बचाव कार्य के नाम पर बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से महज कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है। जिससे कटाव पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
गंडक नदी का कटाव अब दर्जनों घरों के करीब तक पहुंच चुका है। उसके बावजूद विभागीय अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी सजग नहीं हो पा रहे हैं। कटाव पीड़ितों का कहना था कि उनका घर नदी में विलीन होने की आशंका बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में छठ महापर्व की खुशियां भी कई परिवारों से गायब हो गई है। हालांकि जिला परिषद सदस्य विजय बहादूर यादव नें जब बाढ़ नियंत्रण विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की , उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें मुक्त किया।
उधर बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सत्येंद्र प्रसाद राय ने कहा की कटाव रोकने को लेकर शीघ्र ही इंजीनियरों की टीम खोम्हारीपुर भेजी जा रही है। उदासीनता के आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताया है।