गोपालगंज: 8 मई को होने वाली 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता के लिए परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा द्वारा आज दिनांक 6 मई 2022 को बिहार लोक सेवा आयोग पटना के तत्वावधान में 8 मई को आयोजित होने वाली 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता के लिए जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
सभी सेंटरों पर बेंच-डेस्क, बिजली, पानी, शौचालय, अन्य संसाधन व वीक्षकों की आवश्यकता व उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महोदय द्वारा इस्लामियां उर्दू एकेडमी मीरगंज, मुखीराम प्लस टू स्कूल थावे व डीएवी हाई स्कूल गोपालगंज सहित विभिन्न सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सेंटरों पर जरूरी संसाधानों की स्थिति का जायजा लिया गया। आवश्यकता के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर केन्द्राधीक्षकों को निर्देश भी दिया गया।