गोपालगंज जिला कल्याण पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों के साथ की मासिक बैठक
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार आज शुक्रवार 6 मई को जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार अध्यक्षता में सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों एवं सभी विकास मित्रों की मासिक बैठक जिला सभाकक्ष में आयोजित हुई ।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा सभी विकास मित्रों को निर्देशित किया गया कि वे विकास रजिस्टर में प्रतिदिन लॉगइन करते हुए महादलित परिवारों से संबंधित डाटा को अपडेट करते रहेंगे । वर्तमान में सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को उनके संबंधित प्रखंड का यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से अपने अपने विकास मित्रों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। यदि कोई विकास मित्र प्रतिदिन अपने द्वारा किए गए कार्यों को अपडेट नहीं करता है तो इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा इस जिले में निर्माण कराए गए 72 समुदायिक भवन सह वर्कशेड एवं निर्माणाधीन सामुदायिक भवन सह वर्कशेड की समीक्षा की गई। सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि अपने प्रखंड में निर्माणाधीन सामुदायिक भवनों का प्रत्येक बुधवार को भ्रमण करेंगे तथा प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। साथ ही विकास मित्रों को निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में सभी निर्मित एवं निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का co-ordinates रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।
कल्याण विभाग द्वारा संचालित अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय हथुआ, अंबेडकर कल्याण छात्रावास गोपालगंज, अंबेडकर कल्याण छात्रावास थावे, अंबेडकर कल्याण छात्रावास नेचुआ जलालपुर एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास गोपालगंज में रिक्ति के विरुद्ध नामांकन करने के लिए विकास मित्रों को प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज होने वाले कांडों में घटना स्थल का भ्रमण करते हुए आवश्यक कागजात उपलब्ध कराएंगे ताकि उक्त कांड में 24 घंटे के अंदर मुआवजा भुगतान हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।