गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा से 22 अप्रैल को शिवसेना प्रत्यासी करेंगे अपना नामांकन
गोपालगंज में शिवसेना जिला कार्यालय में आज प्रेस वार्ता की गई। जिसमें यह घोषणा की गई कि 22 अप्रैल 2019 को शिवसेना प्रत्याशी अजय पासवान गोपालगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। प्रेस वार्ता में सभी गोपालगंज के सम्मानित जनता को हिंदुत्व की ताकत दिखाने तथा शिवसेना प्रत्याशी अजय पासवान को आशीर्वाद देने के लिए 22 अप्रैल को आने का अनुरोध किया गया।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव के द्वारा नामांकन की तिथि की घोषणा की गई। साथ ही गोपालगंज के सम्मानित जनता को शिवसेना प्रत्याशी अजय पासवान को अपना समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि शिवसेना प्रत्याशी अजय पासवान पर अभी तक कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है।
इस मौके पर नगर प्रमुख प्रदीप दुबे, चंदन पांडे, सूर्य मित्र, आदित्य कुमार, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार संजय माझी सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
.