गोपालगंज

गोपालगंज के विजयीपुर में कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ शतचंडी महायज्ञ, 2300 कन्याओं ने उठाया कलश

गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड के नवतन मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर मंदिर परिसर में श्री शतचंडी महायज्ञ कलशयात्रा के साथ सोमवार को हाथी घोड़ा एवं गाजे -बाजे के साथ निकाली गई। कलशयात्रा में 2300 कुंवारी कन्याओं के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु भी शामिल हुए। नवतन मोड़ दुर्गा मंदिर परिसर यज्ञ स्थल से निकली कलशयात्रा विजयीपुर मुख्य सड़क होते हुए माडरघाट खनुआ नदी के किनारे पहुंची, जहां अयोध्या धाम से पधारे महात्मा रामसेवक दास, वृन्दावन धाम से श्री हरेकृष्ण जी महाराज तथा वाराणसी से यज्ञाचार्य पंडित श्री मुक्ती नाथ पाण्डेय सहित कई विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया।

जल भरने के बाद माडरघाट, बसहा होते हुए पुनः कलशयात्रा यज्ञ स्थल पर वापस लौटी। पंडित श्री मुक्ती नाथ पाण्डेय के सानिध्य में यज्ञ छः दिसंबर तक चलेगा। इसमें अयोध्या धाम से प्रख्यात कथावाचक नारायणी तिवारी जी द्वारा प्रवचन किया जायेगा साथ ही श्रोताओं एवं दर्शकों के लिए यज्ञ में रामलीला तथा रासलीला का भी आयोजन किया गया है।

कलशयात्रा में मुख्य यजमान रमेश दूबे, जवाहर गुप्ता आनन्द गुप्ता, अनूप मदेशिया, संतोष मदेशिया, सुनील सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, कृष्णा मदेशिया, राघवेन्द्र गुप्ता,राजू मदेशिया, मृत्युंजय मिश्र,शम्भू साहनी,विजय गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण सक्रिय भूमिका में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!