गोपालगंज: मंत्री के आइसोलेशन सेंटर के निरीक्षण के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मी गायब
गोपालगंज में खान एवं भूतत्व मंत्री ने जिस कोविड आइसोलेशन सेंटर का दौरा किया था। उस आइसोलेशन सेंटर से मंत्री के जाते ही सारे डॉक्टर, कर्मी और एएनएम गायब हो गए। जिसकी वजह से मरीजों को खुद अपने हाथ से ऑक्सीजन सिलेंडर धोना पड़ा।
बैकुंठपुर प्रखंड के बनकटी आइसोलेशन सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में दावा किया गया है कि मंत्री जी के जाते ही यहां पर सभी चिकित्सक, एएनएम , स्वास्थ्य कर्मी और स्टाफ गायब हो गए। स्टाफ के गायब होने के बाद वीडियो में देखा गया है एक युवक गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर उतार रहा है। और वार्ड में ले जा रहा है। युवक ने अपना नाम हरीश कुमार सिंह बताया है। युवक ने वार्ड के अंदर बने डॉक्टर का चेंबर व स्टाफ रूम का वीडियो दिखाया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि आइसोलेशन सेंटर में कोई भी स्टाफ नहीं है।
हालांकि इस मामले में जब सूबे के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे कल बैकुंठपुर में कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने गए थे। लेकिन उन्हें आज आवाज़ टाइम्स से जानकारी मिली है उनके जाते ही इस सेंटर के डॉक्टर और कर्मी गायब हो गए हैं। संज्ञान में मामला आया है। इसको लेकर वे अधिकारियों से बात करेंगे और जो दोषी होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा भी करेंगे।