गोपालगंज शहर के कायाकल्प को लेकर डीएम और एमपी में मंथन !
गोपालगंज । शहर के कायाकल्प को लेकर डी एम राहुल कुमार और एम पी जनक राम के बिच करीब आधे घंटे तक मंथन हुआ और शहर के यातायात से ले कर पार्क बनाने तक कि चर्चा हुई।
मंथन से निकलने के बाद पत्रकारो से बातचित करते हुए सांसद जनक राम ने बताया कि शहर को सुन्दर और बेहतर बनाने के लिये युवा डी एम राहुल कुमार से बेहतर और सक्रात्मत बात हुई। शहर में ट्रैफिक को ठीक करने, छड़ी नदी को साफ़ करने एवम् सुन्दर बनाने, मिंज स्टेडियम एवम् दीनदयाल उपाघ्याय स्टेडियम को सजाने सवारने, पार्किंग कि वयवस्था करने को लेकर एक सहमति बनी है। उन्होंने बताया की इसको लेकर जिला प्रशाशन एक योजना तैयार करेगी।
संसद जनक राम ने यह भी कहा की मुद्रा बैंक का लाभ जन जन तक पहुँचे इसको ले कर जिला प्रशाशन बैंको से बात करे और इस योजना का लाभ उठवाए। उन्होंने कहा की गन्ना किसानो का जल्द भुगतान हो इसको ले कर भी बात चित हुई।