गोपालगंज में हर दिन बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में मिले 58 संक्रमित मरीज़
गोपालगंज में कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में कोरोना से 58 और लोग कोरोना संक्रमित मिले। नए लोगों के संक्रमित मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2874 तक पहुंच गई है। इस बीच इस अवधि में 60 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए। कोरोना से अबतक 2277 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। जिले में वर्तमान समय में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 597 है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जुलाई माह के अंत तक जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार के आसपास थी। अगस्त माह के दूसरे सप्ताह से जिले में कोरोना की जांच की रफ्तार को तेज की गई। चार स्तर पर कोरोना की जांच प्रारंभ होने के बाद अगस्त माह के दौरान जिले में रिकार्ड संख्या में कारोना के मरीज सामने आए। इस बीच कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों के आंकड़े में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। जिले में कोरोना से ठीक होने के बेहतर आंकड़ों के कारण ही यहां रिकवरी रेट 83 प्रतिशत तक पहुंच गई है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार रविवार को एक दिन में 40 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को फिर संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया। वर्तमान में कोरोना के कुल 597 एक्टिव मामलों में से पांच लोग ही ऐसे हैं, जिनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। कोरोना से संक्रमित 423 लोगों का इलाज उनके घर पर ही होम क्वारंटाइन में किया जा रहा है।