गोपालगंज में बच्चों में वायरल फीवर के बढ़ते मामले को लेकर हाई अलर्ट मोड़ पर जिला प्रशासन
गोपालगंज में बच्चों में वायरल फीवर का असर लगातार व्यापक एरिया में देखने को मिल रहा है। यहां पर प्रतिदिन अकेले सभी सरकारी अस्पतालों में 20 फ़ीसदी मामले बच्चों में वायरल फीवर के जुड़े हुए हैं। बैकुंठपुर के दिघवा गांव में वायरल फीवर से 4 दिन पहले एक बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके बाद गोपालगंज जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पटना से भी मेडिकल की टीम को गोपालगंज पहुची थी। और यहां से मेडिकल टीम ने बैकुंठपुर के कई गांव से करीब 60 बच्चों का ब्लड का सैंपल लिया है। यह सैंपल लैब में भेजा गया है। जहां से बीमारी के कारणों की जांच की जाएगी। इसके अलावा गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखण्ड के दिघवा और महुआ गांव में 5 दर्जन से ज्यादा बच्चों में सर्दी जुकाम बुखार वाले लक्षण देखने को मिल रहे हैं।
बैकुंठपुर सीएचसी के चिकित्सक डॉक्टर आफताब आलम के मुताबिक दिघवा और महुआ गांव में करीब 60 बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया है। सैंपल को पटना भेजा गया है। जहां वायरल फीवर को लेकर जांच की जाएगी। बच्चों में सर्दी, जुखाम, बुखार के लक्षण हैं। और सभी बच्चों की उम्र 8 और 9 साल से नीचे है। डॉ आफताब के मुताबिक बैकुंठपुर सीएचसी में दवाओं की कोई कमी नहीं है। यहां पर्याप्त मात्रा में बेड भी उपलब्ध है। और अगर किसी बच्चों में इमरजेंसी केस आता है तो उसे गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर किया जाता है। यानी गोपालगंज में बच्चों में वायरल फीवर के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है।