गोपालगंज: रमपुरवा गांव में चारा काट कर लौट रही दो किशोरियों की गंडक नदी में डूबने से हुई मौत
गोपालगंज के महम्मदपुर थाने के रमपुरवा गांव के समीप गंडक नदी में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गई। मृतक किशोरियों में डुमरिया गांव के अवधेश सहनी की बारह वर्षीय बेटी सुनीता कुमारी व इसी थाने के बसंत छपरा गांव की अजय बैठा की नौ वर्षीय बेटी अंजली कुमारी थी।
घटना के संबंध में बताया गया कि अंजली पिछले दस दिनों से अपने मामा बासदेव बैठा के यहां रह रही थी। रविवार की दोपहर सरेह से मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए सुनीता और अंजलि एक साथ निकली थी। गंडक नदी के किनारे पैर फिसलने के कारण अंजली डूबने लगी। अंजली को बचाने के लिए सुनीता भी नदी में उतर गई। इस दौरान दोनों असंतुलित होकर नदी की तेज धार में बह गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी सिधवलिया अभिषेक कुमार एवं महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन नदी में डूबे किशोरियों को नहीं बचाया जा सका। दोनों किशोरियों का शव नदी से बरामद कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिजनों को मुआवजा की प्रक्रिया प्रशासन की ओर से शुरू की जाएगी।
वहीं बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहुँच कर परिजनों को सांत्वना दिया । उधर घटना के बाद दोनों मृत किशोरियों के परिजनों में कोहराम मच गया है।