गोपालगंज: युवक की दुबई में संदेहास्पद स्थिति में मौत, एक सप्ताह बाद परिजनों को मौत की मिली सूचना
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के एक युवक की मौत दुबई में संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृत युवक पंचदेवरी प्रखंड के कली छापर गांव निवासी सहदेव रजक का 35 वर्षीय बेटा मुकेश कुमार रजक था। मुकेश की मौत की सूचना परिजनों को एक सप्ताह बाद लगी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुकेश दुबई के एक निजी कंपनी में क्रेन ऑपरेटर का काम करता था। 5 अक्टूबर को उसकी मौत अचानक संदेहास्पद स्थिति में हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को एक सप्ताह बाद 12 अक्टूबर को लगी। मुकेश का मोबाइल नम्बर बंद होने से परिजन सच्चाई जानने के लिए दुबई में रह रहे अन्य लोगों से संपर्क बनाने लगे। खबर सत्य होने के बाद मुकेश के परिजन उसके शव को लाने के लिए जिला अधिकारी गोपालगंज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद एमबीसी से जिला मुख्यालय को एफिडेविट उपलब्ध कराने को कहा गया है। परिजन शपथ पत्र भरकर एमबीसी को भेज दिए हैं। मृतक का भाई मनोज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आवेदन देने के बाद शव लाने की प्रक्रिया में तेजी आई है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी सुमन देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मुकेश की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं।