गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में अब नहीं चलेगा 12 बजे लेट नहीं 1 बजे भेंट होने नहीं का फार्मूला
गोपालगंज के पंचदेवरी में अब 12 बजे लेट नहीं और 1 बजे भेंट नहीं का फार्मूला नहीं चलेगा। पंचदेवरी प्रखंड और अंचल कार्यालय में इस फार्मूले को खत्म करने के लिए अब ऑनलाइन बायोमैट्रिक सिस्टम लगा दिया गया है।
सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बायोमैट्रिक सिस्टम मशीन पर अंगूठा लगाकर इसकी शुरुआत की। वही अंचल कार्यालय में सीओ आदित्य शंकर ने बायोमेट्रिक सिस्टम की शुरूआत की। बतादें कि बिहार सरकार कार्यालयों में बाबूओं के लेटलतीफी को देखते हुए बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। बायोमैट्रिक सिस्टम लगने के बाद अब बाबूओं की लेटलतीफी पर शिकंजा कसेगा। प्रखंड व अंचल कार्यालय में 12 बजे लेट नहीं और 1 बजे भेंट नहीं का फर्मूला अब बंद हो जाएगा। ज्ञात हो कि कर्मचारियों और बाबुओं के लेटलतीफी के चलते कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से की थी। इधर प्रखंड व अंचल कार्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम लगने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। नाम नहीं छापने को लेकर एक कर्मचारी ने कहा कि अंचल और प्रखंड कार्यालय की दशा सुधारने की दिशा में यह मशीन कारगर होगा। वहीं आम जनता में भी खुशी की लहर है। लोगों को मानना है कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में कर्मचारियों और बाबू ससमय उपस्थित रहेंगे। भठवा गांव निवासी धनंजय मिश्रा, मिंटू लाल श्रीवास्तव, चंद्र भूषण मिश्र, संतोष दुबे, शैलेंद्र मिश्रा, हृदयानंद ठाकुर आदि ने बताया कि पहले किसी काम को लेकर प्रखंड मुख्यालय में जाने पर कर्मचारियों से भेंट नहीं होती थी। बायोमैट्रिक सिस्टम लगने के बाद अब काम तो समय हो जाएगा।