गोपालगंज में कटेया पुलिस ने पकहां बाजार से अवैध हथियार के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पकहां बाजार से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि दीपावली पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क थी एवं थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी। उसी दौरान थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र एवं पुलिस सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पकहां बाजार में एक युवक पिस्टल के साथ घूम रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जगह पहुंच युवक को पकड़कर तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उसके कमर में रखा एक पिस्टल बरामद किया गया। पुलिस ने पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के तिवारी बेलही निवासी विद्यासागर तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र सुजीत तिवारी बताया जा रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही जांच किया जा रहा है कि आखिर युवक पिस्टल लेकर कहां जा रहा था। जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।