गोपालगंज: एंबुलेंस से 20 कार्टून अंग्रेज़ी शराब हुआ बरामद, एम्बुलेंस जब्त, दो शराब तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए 6 साल हो गए हैं। बावजूद इसके, बिहार के जिलों से शराब की बड़ी खेप बरामद हो रही है। तस्कर अवैध शराब को तस्कर करने का का नया-नया तरीका अपना रहे हैं. वहीं, पुलिसिया कार्रवाई में उनके नापाक मंसूबे ध्वस्त हो रहे हैं। ताज़ा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर चेकपोस्ट का है। जहाँ एम्बुलेंस से शराब की तस्करी की जा रही थी।
बताया जाता है की एंबुलेंस से भी शराब की तस्करी करने से तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। आवश्यक सेवा पर शक नहीं होने के कारण तस्कर आए दिन एंबुलेंस से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर- बलथरी कुरमीटोला पथ पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक एंबुलेंस से 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों में यूपी के कुशीनगर जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के इमरान अंसारी व उसी जिले के पडरौना थाना के पडरौना मोहल्ला के शुभम अग्रवाल शामिल हैं। गिरफ्तार शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
गौरतलब है की इसके पहले भी पुलिस कई बार एंबुलेंस से शराब जब्त कर चुकी है।