गोपालगंज

गोपालगंज: बेखौफ अपराधियो ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर दुकानदार की गोली मार कर की हत्या

गोपालगंज में बाइक पर सवार दो बेखौफ अपराधियो ने दिनदहाड़े मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर दुकानदार को मारी गोली दी।वही इस घटना में इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की घटना स्थल पर मौत हो गयी। इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने बरौली -बड़हरिया मुख्य पथ जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। घटना बरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार की है। मृतक दुकानदार का नाम शिव प्रसाद है। यह मांझा थाना के शेखपरसा गाव निवासी सहदेव प्रसाद का पुत्र था।

जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को बरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार पर इलेक्ट्रिक दुकानदार शिव प्रसाद अपने दुकान में बैठा था।उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियो ने दुकान में घुसकर शिव प्रसाद को गोली मार कर हत्या कर दी और आराम से फरार ही गये। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बरौली-बड़हरिया पथ को जाम कर हंगामा करने लगे। प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कराकर सड़क जाम हटवाया।

सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली हमलोग घटना स्थल पहुच गए। घटना के बारे में जानकारी मिली की एक बाइक सवार दो अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी। एक को भागने के दौरान पकड़ लिया गया है। घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द ही मामले का अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!