गोपालगंज के थावे में चेंज देने से इंकार करने पर आइसक्रीम विक्रेता से चाकू के बल पर छीने पैसे
गोपालगंज में चेंज देने से इंकार करने पर उचक्कों ने आइसक्रीम विक्रेता से चाकू के बल पर 65 सौ रूपये छीन लिए। मामला थावे थाना के विशम्भरपुर गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार आइसक्रीम विक्रेता सारण जिले के अकीलपुर थाना के दूधिया गांव निवासी भोला राय रोज़ की तरह आइसक्रीम का ठेला लेकर सोमवार को धतीवना गांव की तरफ बेचने गया था। बेचते हुये वह धतीवना विश्वम्भरपुर मार्ग पर जब पहुंचा तो चार पांच की संख्या में मौजूद युवको ने उससे आइसक्रीम खरीदने की बात कह कर अपने पास बुलाया। जब आइसक्रीम विक्रेता वहां पहुंचा तो उक्त युवको ने उससे पांच सौ का चेंज का मांग किया। नहीं देने पर उसे चाकू दिखा भयभीत कर उसके जेब से पन्द्रह दिनों के विक्री का लगभग 6500 रुपये छीन लिये। पीड़ित आइसक्रीम विक्रेता ने बताया कि पैसा छिनने के बाद उचक्कों ने उसे गांव में दुबारा नहीं आने की धमकी देते हुए जल्दी भाग जाने की बात कही।
मामले में थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी अभी नही है। पीड़ित द्वारा कोई आवेदन थाने को नही दिया गया है। सूचना के उपरांत जांच पड़ताल की जा रही है।