गोपालगंज: आग लगने से दो झोपड़ियां जल कर राख, गहना, कपड़ा सहित हजारों की संपत्ति का नुक्सान
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के बरई बेइली गांव में रविवार की रात आग लगने से दो झोपड़ी सहित गहना, कपड़ा सहित हजारों रुपये कीमत के सामान जल कर राख हो गए। इस अगलगी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बीडीओ सह सीओ डॉ.आनंद कुमार विभूति ने पीड़ित परिवारों को 98-98 रुपये का चेक तथा पॉलीथिन सीट दिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को नियमानुसार सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया।
बताया जाता है कि बरई बेइली गांव निवासी सगीर मियां तथा इनके परिवार के सदस्य रविवार की रात अपने झोपड़ी में सो रहे थे। तभी अचानक इनकी आवासीय झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने के बाद परिवार के सदस्य किसी तरह से घर से निकल कर शोर मचाने लगे। शोर सुन मौके पर पहुंच ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच आग ने रऊफ मियां की झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों आवसीय झोपड़ी धू- धूकर जलने लगे। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तक तक दोनों झोपड़ी, उसमें रखे गए गहना, कपड़ा, अनाज सहित सभी सामान जलकर राख हो गए। इस अगलगी में आग की चपेट में आने से रहमत मियां, करमद्दीन मियां, फिरोज मियां, ग्यासुद्दीन मियां तथा अब्बास मियां की फूस की पलानी भी जल गई। बताया जाता है कि सगीर मियां के घर लड़की की शादी की तैयारियां चल रही थी। 23 जुलाई को इनकी पुत्री रुखशार की शादी तय है। बेटी की शादी के लिए खरीद कर घर में रखे गए सामान भी जल गए। बताया जाता है कि इस अगलगी की सूचना मिलने पर सोमवार को बरई बेली गांव पहुंचे बीडीओ सह सीओ डॉ. आनंद कुमार विभूति ने दोनों परिवारों को 98-98 सौ रुपये का चेक तथा पॉलीथिन सीट दिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।