गोपालगंज के कटेया पुलिस ने एक कार से 1632 पीस अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 1632 पीस अंग्रेजी शराब सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि पुलिस अवर निरीक्षक रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के जमुनहा राजेन्द्र मोड़ के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान एक कार तेजी से आती दिखाई दी।जिसमें 2 लोग सवार थे।बल के द्वारा रुकने का इशारा करने पर गाड़ी का चालक गाड़ी तेजी से लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस के द्वारा पीछा कर करने पर गाड़ी का चालक कुछ दूरी पर गाड़ी रोक कर भागने का प्रयास किया।जिसे बल के सहयोग से कार में सवार दो लोगों को घेरा में लेकर नाम पता पूछने पर थावे थाना क्षेत्र के लक्षवार निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र नीतीश कुमार सिंह एवं सिवान जिला अंतर्गत पचरुखिया थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी अशोक सिंह के पुत्र संतोष सिंह बताएं। जब कार की तलाशी ली गई तो 34 पेटी में रखें 180 एमएल 8 पीएम की 1632 पीस फ्रूटी शराब कुल मात्रा 293.96 लीटर बरामद की गई। उक्त बरामद शराब एवं गाड़ी के बारे में पूछताछ करने पर उक्त दोनों लोगों ने बताया कि उक्त बरामद शराब एवं गाड़ी मीरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी परसा यादव के पुत्र नीरज यादव का है। पुलिस ने बरामद शराब एवं कार को जप्त करने के साथ ही पकड़े गए उक्त दोनों लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं मामले की प्राथमिकी दर्ज कर उक्त दोनों तस्करों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।