गोपालगंज: हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में अवैध अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशाशन का बुलडोजर
गोपालगंज: जिला परिषद के जमीन पर अबैध रूप से अतिक्रमण को लेकर हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में बेदूटोला गांव के पास प्रशासन द्वारा गुरुवार को जमीन से अतिक्रमण हटा दिया। इसके लिए काफी संख्या पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
सीओ सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि थावे अंचल अंतर्गत मौजा बेदूटोला खाता नंबर 136 ,खेसरा नंबर 207 रकबा एक बिगहा 18 कठ्ठा 19 धुर जमीन जिला परिषद का ख़ातिहानी जमीन है।जिसको बेदूटोला गांव के शौकत अली ,फैज अहमद, महमद युनुस, सद्दाम हुसैन, राजेन्द्र मांझी, जगदीश मांझी,इस्माइल मियां, इसलाम मिया,महमद मुख्तार और महमद ईशा सहित 17 लोगों द्वारा जिला परिषद के जमीन को अतिक्रमण कर लिया था। जिसको लेकर हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में प्रशासनिक स्तर पर बलपूर्वक जमीन पर से अतिक्रमण को हटाया गया। सीओ ने बताया कि कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए समय की मांग की गई। इसको देखते हुए उनलोगों से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने को निर्देश दिया गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान बीडीओ मनीष कुमार सिंह,थानाध्यक्ष किरण शंकर ,नए थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह, राजलक्ष्मी, सुनील कुमार यादव, पप्पू कुमार सहित दंडाधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।