गोपालगंज: कटेया के समोगर में हुए हत्या मामले में चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के समोगर गांव में मंगलवार की रात्रि हुई हत्या के मामले में मृतक हसमुद्दीन की पत्नी साबरा खातून ने अपने ही गांव के चार लोगों के विरुद्ध निर्मम हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
साबरा खातून ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि उसका पति फेनोमिनल हेल्थ केयर में काम करते थे। जिसके कारण कई लोगों का इस कंपनी में रुपया जमा कराया था। उनमें से कुछ लोगों के रुपये की निकासी भी हुई। लेकिन गांव के ही दो लोगों का रुपया इसमें फंसा था। जिसको लेकर वे लोग रुपये मांगने के दौरान जान से मारने की धमकी भी दे चुके थे। साथ ही मृतक के पट्टीदारों ने उक्त दोनों व्यक्तियों के सह पर ही मेरे पति हसमुद्दीन की हत्या कर दी है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले में पुलिस पदाधिकारी जंगो राम ने बताया कि मृतक के पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है।साथ ही पुलिस हत्या के अन्य विन्दुओं पर भी जांच कर रही है।