गोपालगंज: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक
गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मांझा बाजार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
बताया जाता हैं कि गुरुवार को बीडीओ बिडडूर कुमार राम के नेतृत्व में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्थानीय बाजार में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को कचरे को इधर-उधर नहीं फेकने तथा कचरे को कुड़ेदान में ही डालने की अपील किया गया। वहीं लोगो से पोलेथिन, प्लास्टिक, जूटे चप्पल, प्लास्टिक का बोतल, खाली डिब्बे आदि को सड़क पर नहीं फेकने कि अपील किया गया। लोगों को कचरे को कुड़ेदान में फेंकने की आदत डालने के लिए जागरूक किया गया। रैली के दौरान स्वच्छताग्रहियो ने हमारा बिहार स्वच्छ बिहार, बदलेगी आदत,बदलेगा गाँव आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।
मौके पर जिला स्वच्छता समंन्यक रंजय बैठा, प्रखंड समंन्यक पंकज कुमार,स्काउट गाइड के रवि सिंह, स्वच्छताग्रही नागेंद्र प्रसाद, संदीप सिंह, बसंत कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य कर्मी थे।