गोपालगंज: बलुआटोला में आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, करीब एक दर्जन लोग घायल
गोपलगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी बलुआटोला गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमे एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया।
बताया जाता है कि दो दिन पूर्व कोइनी गांव के एक युवक का मोबाइल चोरी हुआ था। जिसको लेकर कोइनी गांव के कुछ लोगों ने मधुसरेया गांव के एक युवक के साथ मारपीट करने लगे। जिसे स्थानीय लोगों ने समझा बुझाकर शांत करा दिया था। मंगलवार की सुबह मधुसरेया गांव के लोग राशन उठाने के लिए कोइनी गांव में पहुंचे थे। इसी बीच दोनों गांवों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान दोनो गांवों से करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में कुछ लोगो का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया तो कुछ लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मांझा पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर घटना की जांच में जुट गयी। वहीं दोनों पक्षों की तरफ से थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस दोनों पक्षों का आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।