गोपालगंज: पंचदेवरी बाजार में चला सफाई अभियान, 30 स्वच्छता कर्मियों ने पूरे बाजार में की सफाई
गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के सिकटिया पंचायत में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है। एक दिन एक वार्ड के तहत सफाई अभियान चल रहा है। स्वच्छता पर्यवेक्षक नागेंद्र मद्धेशिया के नेतृत्व में 30 सफाई कर्मियों की टोली मंगलवार की अहले सुबह पंचदेवरी बाजार पहुंची। लगभग चार घंटे की सफाई अभियान के बाद पंचदेवरी बाजार पूरी तरह से चकाचक हो गया ।
बाजार के दुकानदारों ने कहा कि पहली बार लगा है कि पंचायत में स्वच्छता कर्मियों की बहाली भी हुई है। प्रतिदिन ऐसे ही बाजार की सफाई होनी चाहिए।
वही स्वच्छता पर्यवेक्षक नागेंद्र प्रसाद मद्धेशिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है । जिसके तहत एक दिन एक वार्ड की सफाई चल रही है। वैसे स्वच्छता कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन अपने वार्ड की सफाई की जाती है। वहीं पंचायत के मुखिया संध्या देवी ने कहा कि पंचायत का हर वार्ड साफ सुथरा और स्वच्छ हो, इसको लेकर कार्य किया जा रहे हैं।
इस संबंध में बीडीओ राहुल रंजन ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों को स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी वार्डों की सफाई अनिवार्य है। साफ सफाई नहीं करने वाले पंचायतों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर स्वच्छता कर्मी अरविंद राम, अनिल राम, अरविंद भगत, मैनेजर राम, नेबू लाल बासफोर, पप्पू नट, अजय बासफोर, शैल देवी, गीत देवी, सीता देवी, रीमा देवी, सुनील कुमार, अशोक कुमार, इंदु देवी, आत्मा प्रसाद आदि थे।